झांसी। ऑपरेटर की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में करंट चालू करने से लगी आग से कार्य कर रहा लाइन मैन बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी विद्युत पॉवर हाउस में तैनात लाइन मैन बृजभान शिवाजी नगर स्थित ट्रांसफार्मर में कार्य कर रहा था। उसने ऑपरेटर से शट डाउन भी लिया था। लेकिन कुछ देर बार ऑपरेटर ने लाइन चालू कर दी। जिससे ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ने लगा और बृजभान उस करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






