Home उत्तर प्रदेश हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा पत्रकारों...

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा पत्रकारों का होली मिलन समारोह

24
0

झांसी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकार भवन में आज आयोजित की गई पत्रकारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष होने वाले होली मिलन समारोह को इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी बैठक में रूप रेखा तैयार की गई। झांसी मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया की होली मिलन समारोह सात अप्रैल को राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा संगोष्ठी में पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी पत्रकारों ने निर्णय लिया की वह इस आयोजन में अपना अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महामंत्री विष्णु दुवे, रामकुमार साहू, राजीव सक्सेना, दीपक त्रिपाठी, अमित रावत, रानू साहू, नंदू, मुकेश झा, राहुल कोस्टा, मुकेश तिवारी, बृजेश साहू, नईम खा, असलम खान, मोहम्मद कलाम कुरैशी, रोहित झा, आकाश कुलश्रेष्ठ, रवि साहू, अरविंद भार्गव, आशीष दुवे, विजय कुशवाह, भरत कुलश्रेष्ठ, राहुल उपाध्याय, भूपेंद्र रायकवार, नीरज साहू, विक्रम पटेल, मोहम्मद आफरीन, मोहन दीक्षित मुनमुन, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here