झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बेदौरा मजरा डुबकी खुर्द में देर रात हुई ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से उसके 45 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। वही तीन दर्जन से अधिक से हालत नाजुक बनी है। सूचना पर पुलिस ओर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई है।जानकारी के मुताबिक ग्राम बेड़ौरा निवासी मातादीन पाल भेड़ पालन का कार्य करता है। बीती रात हुई ओलावृष्टि और जमकर गिरी आकाशीय बिजली से झुलस कर उसके 45 भेड़ की मौके पर मौत हो गई। वही तीन दर्जन से अधिक भेड़ झुलसने से उनकी हालत नाजुक बनी है। इसी सूचना मिलने पर पुलिस ओर राजस्व विभाग की टीम तथा लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए रिपोर्ट मुआवजा की जिला प्रशासन को सौंप दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






