Home उत्तर प्रदेश पांच दिन से नही आ रही थी लाइट, पूर्व मंत्री सहित दर्जनों...

पांच दिन से नही आ रही थी लाइट, पूर्व मंत्री सहित दर्जनों लोगों ने उपकेंद्र का किया घेराव

33
0

झांसी। पांच दिन से विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युतापूर्ति ठप्प पड़ी थी। जिसकी सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित दर्जनों लोगों ने देर रात विधुत उपकेंद्र पहुंच कर विद्युतापूर्ति सुचारू करने की मांग की। विधुत अधिकारियों द्वारा देर रात ही ट्रांसफार्मर बदले जाने का आश्वाशन दिया इसके बाद सभी लोग चले गए।शुक्रवार की देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन सहित दर्जनों लोग मेडिकल स्थित विधुत उपकेंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यभियंता से मुलाकात कर उन्हें बताया कि ग्राम मुस्तरा में पांच दिन से विधुत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिसको इतने दिन बीत जाने के बाद भी आपके विभाग द्वारा नही बदला गया। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से जंगली कीड़े मकोड़ों के काटने का खतरा बने रहने से बच्चे और परिवार के लोग रात की नींद चैन से नहीं ले पा रहे है। मुख्यभियंता ने उन्हे आज रात ही ट्रांसफार्मर बदले जाने और विद्युतापूर्ति सुचारू करने का आश्वाशन दिया। वही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि बिजली की समस्या झांसी के आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी है। उन्होंने कहा बड़ागांव के बरल, मोड़ कला, परीक्षा, चिरगांव, आदि ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here