Home उत्तर प्रदेश जीवन अमूल्य है, यातायात नियमों का सभी करें पालन : जिलाधिकारी

जीवन अमूल्य है, यातायात नियमों का सभी करें पालन : जिलाधिकारी

29
0

झांसी। जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिला अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि बिल्कुल ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, जीवन अमूल्य है सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जन सामान्य से यातायात नियमों का पालन किए जाने का सुझाव दिया। एआरटीओ हेमचंद्र सिंह गौतम ने बताया कि प्रचार वाहन एवं बाइक रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर ईलाइट चौराहा,चित्रा चौराहा,बीकेडी चौराहा से होते हुए पुन: ईलाइट चौराहा होते हुए संभागीय परिवहन कार्यालय झांसी में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर हेमचन्द सिंह गौतम, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (प्रथम),डॉ सुजीत कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (द्वितीय) सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल यात्री/मालकर अधिकारी, संजय सिंह संभागीय निरीक्षक, चरण सिंह संभागीय निरीक्षक, शिव प्रताप तिवारी जीफ वार्डन तथा अध्यक्ष, बस/ट्रक/ टैंपू यूनियन, सुश्री प्रगति शर्मा, अतुल अग्रवाल किलपन भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here