Home उत्तर प्रदेश लेखपाल रिश्वतखोरी मामला : सुसाइड नोट में जिसके भी नाम है सबको...

लेखपाल रिश्वतखोरी मामला : सुसाइड नोट में जिसके भी नाम है सबको जेल भेजना चाहिए : अंचल अडजरिया जिले में सभी तालाबों पर हुए कब्जे, कब्जेधारियों में लिप्त लेखपालों सफेदपोश लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

24
0

झांसी। पिछले दिनों फतेहपुर गांव निवासी रघुवीर पाल ने लेखपाल हेमत राजपूत एवं कानूनगो सत्यनारायण तिवारी की रिश्वतखोरी से तंग आकर सुसाइड नोट लिखकर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। रघुवीर पाल इन दोनों की अपमानित करने वाले व्यवहार व 11 साल से लगातार न्याय के लिए चक्कर काटने के कारण 11000 / – रूपये की रिश्वत न होने के कारण हदबन्दी के आदेश के बाबजूद अपने खेत की नपाई नहीं करवा सका। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर हालत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति पर चल रहे हैं किसान द्वारा फांसी लगाकर झॉसी के अधिकारियों नेताओं व आम जनमानस का अपमान है। इन भ्रष्ट लेखपाल कानूनगों के खिलाफ जिन्हें आपके द्वारा निलम्बित कर जांच के आदेश दिये गये है। अमृत योजना के तहत नये तालाब खुदवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं मैरी के लेखपाल की मिलीभगत से मेरी में स्थित तालाब को पूर दिया गया है एवं उस पर सड़क डालकर प्लाटिंग का कार्य बददस्तूर शुरू कर दिया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया और भी ऐसे तालाब झाँसी जिले में है। इसका संज्ञान लेकर इन तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर कब्जाधारियों एवं जिनकी मिलीभगत से कब्जा हुआ है उनके खिलाफ भू – माफिया एक्ट की कार्यवाही करते हुये जेल भेजना सुनिश्चित करें । झाँसी महानगर पेयजल की समस्या से लगातार जूझ रहा है . रक्सा , बड़ागांव गेट बाहर , बड़ाबाजार , मण्डी रोड , बैकर्स कॉलोनी , आवास विकास , सिविल लाईन्स सहित अनेको जगह पानी नहीं पहुंच रहा है व लोग पेयजल के लिए परेशान है । उन्होंने कहा जी ० एम ० जलसंस्थान के अधिकारियों पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की । ज्ञापन देते समय राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया, अर्पित शर्मा, साहिल मिश्रा ,मनीष सविता, प्रियांशु रायकवार ,राहुल निबोरिया ,नरेंद्र कुशवाहा ,प्रद्युम्न, राहुल भगत जी, हेमंत ,संजय सोनी, हर्षवर्धन, राहुल चौधरी ,भूपेंद्र ,अरविंद चौधरी, पिस्टन गौतम,संस्कार रावत,शुभ रावत , अमन झा ,निहाल,अतुल रायकवार ,दीपक रायकवार,निशु ,अनुज आदि राष्टभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here