झांसी। देश से जाती भेद भाव समाप्त करने ओर पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश देते हुए हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग से पूरे भारत यात्रा पर निकला युवक आठ माह बाद पहुंचा झांसी। उसका मुख्य उद्देश्य भारत से जात पात समाप्त हो ओर पर्यावरण बचाए। गौ माता की रक्षा हो। मध्यप्रदेश के जिला कटनी निवासी रुद्र सिंह आज आठ माह बाद स्केटिंग से पैदल यात्रा करता हुआ झांसी के महानगर चौराहा इलाईट पर पहुंचा। इस दौरान उसने बात चीत में बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। लेकिन गौ माता के उत्पीड़न, देश में जाती को लेकर भेद भाव ओर पर्यावरण दूषित को लेकर उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण नहीं बचेगा तो लोग जिंदा नहीं रहेंगे। इसलिए पर्यावरण बचाव, साथ ही गौ माता की रक्षा करो इसी के साथ उसने देश में जाती को लेकर लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की अपील की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






