झांसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान सिमरधा,भोजला, बूढ़ा गांव व पाल कालोनी में चलाया गया I यह अभियान कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना व मतदान के महत्व को समझाना, साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करना था I इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पोस्टर,स्लोगन व घर – घर जाकर लोगों को शत – प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया I इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले मतदान करों I अपनी ताकत को पहचान लो, करें हम सब मतदान , मेरा वोट मेरा भविष्य – एक वोट की शक्ति है। आदि नारों के माध्यम से लोगों को 20 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की तथा साथ ही लोगों को सशक्त लोकतंत्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया I इस कार्यक्रम के दौरान समन्वयक डॉ आरपी यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार, डॉ बीजी लक्ष्मी, डॉ अनीता पुयाम व डॉ आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






