Home उत्तर प्रदेश 17 जून को निकलेगी लक्ष्मीबाई की बलिदान ज्योति यात्रा

17 जून को निकलेगी लक्ष्मीबाई की बलिदान ज्योति यात्रा

20
0

झांसी। 17 जून को निकलेगी धूमधाम से महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान ज्योति यात्रा जो किले की प्राचीर से प्रारंभ होकर ग्वालियर रानी झांसी बलिदान स्थल तक जाएगी।महोदय पिछली 18 वर्षों से राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में निकाली जाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान ज्योति यात्रा इस वर्ष भी 17 जून को दोपहर 3:00 बजे झांसी किले से प्रारंभ होगा एलिट चौराहा सीपरी बाजार आवास विकास चौराहा बिहारी तिराहा होकर बायपास मार्ग से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें करीब 700 बाइक और 50 चार पहिया वाहन सम्मिलित होंगे यात्रा का स्वागत झांसी में जगह-जगह होगा इसके अलावा दतिया डबरा और ग्वालियर में अभी करीब 6 किलोमीटर चलने वाली यात्रा में दोनों और खड़े स्त्री पुरुष पुष्प वर्षा का स्वागत करते हैं यह यात्रा रानी झांसी बलिदान स्थल पहुंचती है। जहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें रानी के समस्त अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। जाएगा यात्रा में विधायक गानों की भी सहभागिता रहेगी। भवदीय अंचल अड़जरिया केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्रभक्त संगठन विभाग संयोजक सहकार भारती।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here