

झांसी। तमाम सुरक्षा और सब्जबाग दिखाकर ऊंचे दामों में कॉलोनी में फ्लैट बेचने वाली कॉलोनी के सुरक्षा के दावों की देर रात हुई सिंचाई विभाग के बाबू के घर हुई चोरी की घटना ने हवा खोल कर दी। चोरों ने देर रात सिंचाई विभाग के बाबू के घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक और लाखों कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना आज सुबह मिलते ही पुलिस ओर डॉग स्क्वायड सहित एसओजी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहरगिर्द इलाके में बनी पॉश कॉलोनी ओम शांति ग्रीन में रहने वाले सिंचाई विभाग का बाबू मनमोहन पुत्र रामकुमार 16 तारीख को परिजनों के साथ देहरादून गया हुआ है। घर की देखभाल के लिए उसका चचेरा भाई मोजूद था। देर रात उसका चहेरा भाई ऊपर वाले कमरे में सो रहा था, वह गलती से नीचे के कमरे में चाबी लगी छोड़ गया। तभी देर रात नहर की ओर से आए अज्ञात चोरों ने दीवाल तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर जेवरात और नकदी सहित लाइसेंसी बंदूक बीडीडीएल चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इधर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सोर्ट टीम को भी बुलाया गया था जिसने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मनमोहन के पिता ने बताया की अंदाजा लगाया जा रहा है की चोर घर की अलमारी में रखे करीब दस तोला के जेवरात और करीब डेढ़ से दो लाख की नकदी और एक लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






