
झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय के लो के स्टूडेंटों ने थाना नवाबाद पहुंच कर कानून की जानकारियां ली। इस दौरान नवाबाद थाना प्रभारी ने सब्जी स्टूडेंटों को कानून के विषय पर जानकारी दी।
बुंदेलखंड महाविद्यालय के लॉ के द्वितीय ओर तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने आज थाना नवाबाद पहुंच कर पुलिस की कार्यशैली देखी। साथ ही कानून का किस तरह से पालन किया जाता है, अपराधियों पर किस प्रकार कानून का शिकंजा कसा जाता है, इसकी जानकारियां ली। साथ ही नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने सभी छात्र छात्राओं को नए कानून की ओर नारी सुरक्षा सम्मान मिशन की जानकारी भी दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


