झाँसी। प्रदेश के सभी जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के लिए भरसक प्रयास शासन द्वारा किये जा रहे है. इसी क्रम में बीकेडी चौराहा के सामने अक्षय जन सेवा समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य एक जन जागरूकता अभियान चलाया ।इस अभियान के तहत समिति अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा आमजन को प्लास्टिक का रियूज करने के बारे मैं बताया तथा इसके साथ ही समिति ने कपडे के थैले आमजन को वितरित किये । साथ ही आमजन को जागरूक कर सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने हेतु समझाया तथा प्लास्टिक से संबंधित चीजों को यूज़ ना करने का अनुरोध भी किया.इस अवसर पर समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी, मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






