झांसी। शुक्रवार को एकादशी पर देसी चाय रेस्टोरेंट का उद्घाटन राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह रेस्टोरेंट आतींया तालाब गायत्री मंदिर के पास में खोला गया है रेस्टोरेंट के संचालक अर्पित शर्मा ने बताया की चाय के अनेकों फ्लेवर कॉफी अनेक फ्लेवरों में के साथ ही वेज सैंडविच चाऊमीन डोसा बर्गर कटलेट पनीर टिक्का सहित सभी शाकाहारी स्नेक्स उपलब्ध रहेंगे क्वालिटी और टेस्ट अन्य जगह से हटकर होगा और कीमत भी बाकी जगह से कम आप एक बार आकर सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। होगा इस अवसर पर बालवीर महाराज ने विधि विधान से पूजन कराया प्रमुख रूप से अंकित शर्मा राहुल दीपक सहित गणमान्य नागरिक व राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






