झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर में दो पक्ष में आज सुबह सुबह जमकर लाठी डंडा ओर पथराव हो गया। जिसमें एक पक्ष को चोट आई है। चोट आने वाला पक्ष दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना सीपरी बाजार पहुंचा और शिकायत दर्ज कराने की मांग की। इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर निवासी राजू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसके क्षेत्र में रहने वाला दबंग अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति पानी भरने की बात को लेकर आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर उसके घर आ गया ओर परिजनों व उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की ओर जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दे कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट ओर पथराव हुआ। जिसमे एक पक्ष गंभीर घायल हो गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






