झांसी। देर रात आई तेज आंधी तूफान से आम जनमानस के हालत बिगड़ गए। कई पेड़, होर्डिंग टूट कर गिरी, कई पक्षियों की मौत हो गई तो वहीं एक होर्डिंग गिरने से पास में सो रहे लोडर चालक की मौत हो गई। वहीं विद्युत तार टूटने ओर ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई ओर शहर अंधेरे में डूबा रहा। देर रात बंद हुई विद्युतापूर्ति अगले दिन देर शाम तक सही स्थिति में सुचारू नहीं हो सकी। 21/22 मई की रात आई तेज आंधी तूफान से कई घरों के ऊपर लगी टीन शेड उखड़ गए। वहीं अवैध होर्डिंग भी टूट कर विद्युत के तारों पर गिरे जिनके टूटने से विद्युतापूर्ति भी बंद हो गई। वहीं नवाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास लोडर क्रमांक यूपी 93 bt 9658 गाड़ी में पार्सल लेने आया हसारी टपरियों निवासी चरण सिंह के ऊपर होर्डिंग टूट कर गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं ब्लॉक बमौर में भी तेज आंधी तूफान से सैंकड़ों पक्षियों की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। वहीं शहर भर में कई स्थानों पर पेड़ गिरे ओर विद्युत तार टूटे तथा ट्रांसफार्मर भी फूंक गए। जिससे पूरे शहर की विद्युतापूर्ति ठप्प हो गईं। देर रात से बंद हुई बिजली अगले दिन शाम तक सुचारू नहीं हो सकी। जिसके चलते आम जनमानस का हाल बेहाल हो गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






