झांसी। किसी भी आपात स्थिति में मोबाइल न होने पर स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम के द्वारा लगाए गए हर चौराहे पर इमरजेंसी कॉल सिस्टम का बटन दबाते ही आपके पास एंबुलेंस, पुलिस सहित आदि आपात कालीन की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी। प्रचार प्रसार न होने के चलते लोगों को इसकी जानकारी कम है। लेकिन आम जन की सुरक्षा को लेकर नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत यह एक बड़ी सुविधा है।देर रात कचहरी चौराहे पर एक महिला के बच्चे के साथ किसी ने मारपीट कर दी। यह महिला के पास न तो मोबाइल फोन है और गरीबी हालत में भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती है। देर रात पुत्र के साथ हो रही मारपीट की सूचना मोबाइल न होने पर डायल 112 भी नही लगा सकी। तभी किसी ने कचहरी चौराहा पर ट्रेफिक लाइट खबमे पर लगा इमरजेंसी कॉल का बटन दबाने की सलाह दी। महिला ने जैसे ही बटन दबाया कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्ति ने फोन उठाया और चौराहे पर लगा कैमरा से महिला को देख और कोल पर उसकी बात सुन कर तत्काल पुलिस फोर्स भेजा। समय से मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की समस्या सुनकर उसका समाधान किया। यह स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम की आपात कालीन कॉल सुविधा आमजन और देर रात किसी विपरीत स्थिति में महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था देने की अच्छी योजना है। यह इमरजेंसी सेवा महानगर के हर प्रमुख चौराहे पर लगी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






