झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिमराहा में देर रात दबंगों ने लाठी डंडा से लैस होकर एक घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला किया और वाहनों की तोड़फोड़ कर असलाह लहराते हुए हवाई फायरिंग कर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक ग्राम सिमराहा राम गोपाल कुशवाहा ने पुलिस को बताया की वह देर रात अपने परिवार के साथ घर पर मोजूद था। तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के आधा दर्जन दबंग हाथो में लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर घुस आए और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिसमे उसके दोनो पुत्र विवेक , विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने आरोप लगाया हमलावर हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी की तोड़फोड़ कर भाग गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






