
झांसी। जनपद में शांतिव्यवस्था कायम रखने ओर अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दिन रात अभियान चलाया जा रहा है।। बोर्डेरो पर मुस्तेदी से बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही। जनपद की सीमा में आने ओर जाने वालों पर कड़ी नजर ओर संदिग्ध लोगों ओर उनके वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही। वही देर रात सुरक्षा व्यवस्था ओर पुलिस की मुस्तेदी की हकीकत जानने के लिए एसएसपी खुद भ्रमण कर रहे है। जनपद में कानून व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा के मद्दे नजर रखते हुए समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा क्षेत्र से बाहर जाने वाले मार्गों तथा जनपद के सभी बॉर्डरों को क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में सील कर पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान आने जाने वाले लोगो, वाहनों, को रोक कर बारीकी से चेक किया गया । इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबा, आदि को चेक किया जा रहा है । किसी भी प्रकार से संदिग्ध प्रतीत होने पर थाने लाकर पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है । पुलिस की रात्रि के समय क्षेत्र में सक्रियता, सघन चेकिंग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा शाहजहांपुर भांडेर बॉर्डर पर हो रही चेकिंग को चेक किया गया तथा क्षेत्राधिकारी मोठ, प्रभारी निरीक्षक थाना शाहजहांपुर एवं पुलिस बल के साथ भांडेर बॉर्डर पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गयी। वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गयी। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही के निर्देश दिए । जिसके पश्चात एसएसपी थाना मोठ क्षेत्र में पड़ने वाले सेमरी टोल प्लाजा पर डियूटी पर लगे पुलिस बल को चेक किया गया जहां क्षेत्राधिकारी मोठ एवं थाना प्रभारी मोठ आदि मौजूद रहे। संबंधित को एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






