झांसी
। शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में बदमाशों में पुलिस का खौफ कायम होता जा रहा है। पुलिस टीम के सामने बदमाश घुटने टेक कर आगे से अपराध न करने की भी कसम खा रहे है। देर रात गुरसराय ओर स्वाट टीम की हुई बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस टीम की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। बाकी उसके तीन साथियों ने घुटने टैक कर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीमों ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के ट्रेक्टर ट्राली सहित तमंचे कारतूस बरामद कर लिए है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना क्षेत्र में लगातार ट्रेक्टर ट्राली की चोरियों की घटनाएं बढ़ रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्वाट टीम ओर गुरसराय पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर ट्रेक्टर चोरी कांड की घटना का खुलासा करने में बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट टीम ओर गुरसराय पुलिस की देर रात गुरसराय के जंगल मोठ से एरच जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध बदमाशों से आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर हवाई फायरिंग की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए घेराबंदी कर जबाव में फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश राजा बाबू उर्फ कृष्णकांत निवासी खुशीपुरा टोडी फतेहपुर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अन्य उसके साथी बृजेंद्र कोरी, संजीत अहिरवार, छोटू रायकवार निवासी मथानिया गुरसराय ने पुलिस टीम के सामने घुटने टैक कर समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो ट्रेक्टर, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


