झांसी। नगर निगम टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल की सामग्री बरामद कर ली है। अभी टीम मौके पर कार्यवाही कर रही है।शासन द्वारा प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री पर पूरी तरह से बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद चोरी छिपे यह कारोबार बड़े व्यापारी अपने गोदामों में माल भरकर कर रहे। इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र हसारी में शमशान घाट के पास छापेमारी कर ब्रम्हानंद के घर में बने गोदाम से भारी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल की सामग्री बरामद कर ली। अभी कार्यवाही जारी है। सूत्र बताते है पकड़ा गया माल करीब दस लाख से अधिक कीमत का है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






