झांसी। ऑन लाइन सट्टे का कारोबार ओर क्रिकेट का सट्टे की खाई बाड़ी करते कोतवाली पुलिस ने छ अंतर्राज्यीय सटोरियों को दबोच कर उनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप सहित 21 हजार की नकदी बरामद कर ली है। एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन में सट्टा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली ने उन्नाव गेट बाहर फरीद उर्फ बाबा मिस्त्री के घर में ऑन लाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सट्टे के कारोबार के तार दुबई से जुड़े है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी छ लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए अलीगढ़ के ग्राम पलासई निवासी समित सिंघानिया, रिंकू जाटव, सौरभ, मथुरा के सारंग नगर निवासी योगेश चौधरी, मध्यप्रदेश के जिला दतिया आनंद टॉकीज राजा अहिरवार, मथुरा के बालाजी पुरम कृष्ण राणा बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 26 मोबाइल, पांच पास बुक, एटीएम, 21 हजार 170 रुपए बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


