Home उत्तर प्रदेश सिजवाह में ग्राम सभा की जमीनों को बेच रहे भू माफिया, रजिस्ट्री...

सिजवाह में ग्राम सभा की जमीनों को बेच रहे भू माफिया, रजिस्ट्री के बाद कैसे हो रहा दाखिल खारिज, एसडीएम के आदेश पर जांच करने पहुंचे लेखपाल

22
0

झांसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार दिशा निर्देश दे रहे है कि सरकारी भूमि पर एक इंच भी कब्जा नही होना चाहिए। अगर कब्जा है तो उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते रक्सा क्षेत्र के ग्राम सिजवाह में भू माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। 24 नंबर नाले को पूर कर लगातार जमीन को बेचा जा रहा साथ ही उसका दाखिल खारिज कैसे हो रहा यह बड़ा सवाल है, जिम्मेदारों पर जो सरकार के निर्देशों का पालन करने का दंभ भरते है। एसडीएम झांसी के निर्देश पर पहुंचे लेखपाल और टीम ने जांच पड़ताल की तो ग्राम सभा की काफी जमीन पर कब्जे पाए गए साथ ही नाले को बंद करते हुए जमीन समतल कर भू माफियाओं ने रजिस्ट्री कर दी। सवाल यह है कि रजिस्ट्री तो हो गई लेकिन जिम्मेदारों ने दाखिल खारिज कैसे कर दिया।ग्राम सिजवाह निवासी सागर ने तहसील दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया था कि ग्राम सिजवाह में सरकारी जमीन और नाला 24 नंबर को भू माफियाओं द्वारा पूर कर जमीन समतल कर लोगों को रजिस्ट्री कर प्लाट बेच दिया जहां पर कई मकान अवैध बन गए। यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि धर्मेंद्र साहू ने धीरज को नाले के बगल में पड़ी एक जमीन बेच दी। जितनी धर्मेंद्र की जमीन है उसने रजिस्ट्री में उससे ज्यादा जमीन लिख दी। खरीददार धीरज ने नाला को पूर दिया साथ ही पास में पड़ी ग्राम सभा की जमीन पर भी अपना निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। साथ ऐसा गांव में भू माफियाओं ने ढेर सारे प्लाट अवैध रूप से बनाकर बेच दिए। शिकायत पर जांच करने पहुंचे लेखपाल ने नाले की नाम करते हुए जांच कि तो पता चला धीरज तीस फिट ज्यादा ग्राम सभा की जमीन और नाले पर निर्माण कार्य कर रहा है। इस दौरान लेखपाल ने बताया कि उनके पास एक प्लाट की शिकायत आई थी जिसकी रिपोर्ट वह एसडीएम को सौंपेंगे फिर जो कार्यवाही का आदेश होगा वह कार्यवाही की जाएगी। वही आपको बता दे कि ग्राम सिजवाह में ऐसा एक ही प्लाट नही भू माफियाओं ने ऐसे कई ग्राम सभा और नाले की जमीन पर कब्जा करके लोगों को प्लॉट बेच दिए। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि भू माफिया अपना काम कर रहे लेकिन रजिस्ट्री के बाद होना वाला दाखिल खारिज किस तरह से किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here