झांसी। गत रोज पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर महिला ने जमीन कारोबारी पर छेड़खानी सहित धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर आज जमीन कारोबारी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली महिला पर थाना नवाबाद में लूट ओर अपहरण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है, जिसमे कार्यवाही करते हुए शोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो प्रकरण में कार्यवाही की मांग की।बुधवार को जमीन कारोबारी द्वारिका पुरी कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक महिला ने कुछ युवकों के साथ मिलकर सात अगस्त को सीपी पैलेस के पास शिवाजी नगर में उसके साथ मारपीट की ओर उसका अपहरण कर कल्लन शाह बाबा की मजार पर ले जा कर मारपीट कर मोबाइल से एक जबरन वीडियो बनाया और कहवाया कि मुझे उसके पैसे देने है और फर्जी बैनामा किया है। जमीन कारोबारी का कहना है कि उसने कोई बैनामा नही किया और न ही उसने कोई पैसे लिए है। साथ ही उसने बताया कि नवाबाद में महिला ओर उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और रुपए छीनने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है जिसमे कार्यवाही की जाए। आपको बता दे कि शिवाजी नगर सीपी पैलेस के पास एक महिला ओर उसके साथियों द्वारा एक जमीन कारोबारी की मारपीट करने का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






