झांसी। पिछड़ा इलाका होने पर बुंदेलखंड में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह सक्रिय हो रहे है। ऊंचे पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई युवा बेरोजगारों को ठगों ने लाखों रुपए हड़प कर लिया है। ऐसे ठगी का शिकार कई युवा बेरोजगार पुलिस के चक्कर काट रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां मध्यप्रदेश जिला ग्वालियर सिंधी चौराहा निवासी आकाश शाक्य युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुलिया नंबर नौ में रहने वाले रिश्तेदार के साथी झांसी के आवास विकास निवासी युवक जो खुद को भाजपा नेता बताता है से मिलवाया था। इस युवक ने आकाश और उसके साथी को नगर निगम में जेई की नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 23 लाख रूपया अब तक ऑन लाइन ले लिया है। कई बार रुपए वापस मांगने पर अब वह रुपए नहीं दे रहा ओर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि उक्त जालसाज युवक की सारी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास साबित के तौर पर है। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






