झांसी। केंद्र सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना अंतर्गत चलाई जा रही लखपति दीदी योजना में सैंकड़ों महिलाएं प्रशिक्षण लेकर सशक्त बन रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन लखपति दीदी योजना के अंतर्गत झांसी के बस स्टेंड स्थित होटल शुभ यात्रिक में बबीना ब्लॉक के बड़ागांव, बबीना, मोठ क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं को निशुल्क चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमे प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था कराई गई। प्रशिक्षण दीपक वर्मा और बीबी लाल ने दिया। महिलाओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद समूह बनाकर उन्हें कार्य दिया जायेगा। उन्हे सशक्त बनाया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






