झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित परीक्षा थर्मल पावर प्लांट में कार्य करने के दौरान बेल्ट में फसने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी बुजुर्ग निवासी जुगल किशोर झा परीक्षा थर्मल पावर हाउस में मजदूरी का कार्य करता था। आज दोपहर वह थर्मल पावर हाउस में कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह प्लांट में लगे बेल्ट की चपेट में आ गया और उसकी बेल्ट से प्लांट में फसने पर मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






