झांसी। सीपरी बाजार थाना अंतर्गत मजदूरों की पुलिया पर शराब के नशे में धुत दो मजदूरों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक मजदूर ने दूसरे पर दाढ़ी बनाने वाले ब्लेड से हमला कर दिया। उस पर ब्लेड से कई बार किए जिससे मजदूर की आंख के ऊपर ओर हाथों में गहरे घाव आ गए। जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक जिला ललितपुर के तालबेहट निवासी राजू अहिरवार झांसी सीपरी बाजार पुलिया पर मजदूरी करने के लिए आता है। राजू ने बताया कि वह आज सुबह पुलिया पर खड़ा था। तभी पास में खड़ा एक युवक से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनो में मारपीट होने लगी। इस दौरान दूसरे युवक ने ब्लेड निकाल कर राजू पर कई बार कर दिए। जिससे राजू के सर, हाथ पैर में ब्लेड लगने से गंभीर घाव बन गए। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






