
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित मठ में एक पुराना पेड़ तेज बारिश के चलते धराशाई हो गया। जिससे मकान में रह रही महिला ओर उसकी बेटी चोट लगने घायल हो गए। साथ ही मकान के मलबे में दबकर सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र स्थित माणिक चौक में बने बड़ा मठ में एक काफी वर्षो पुराना पीपल का पेड़ लगा हुआ था। इसी पेड़ के नीचे रानी 45 अपने कच्चे मकान में रहती थी। आज तेज बारिश के चलते पेड़ मकान पर गिर गया। जिसके चलते मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया और उसके अंदर मोजूद महिला रानी तथा उसकी 17 वर्षीय पुत्री दब गए। घटना की देख आस पास के लोग मौके पर दौड़े और दोनो को सुरक्षित निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दोनो मां बेटी सुरक्षित है। लेकिन पेड़ गिरने से उनका मकान गिर गया और समान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






