झांसी। डीआईजी थाना शहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उनका मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान उन्होंने आगंतुक रजिस्टर तथा अपराधियों पर की गई प्रभावी कार्यवाही देखी और पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।शनिवार को जनपद के थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस पर डीआईजी जोगेंद्र सिंह थाना शहर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाने में मौजूद पीड़ित महिला से उसकी फरियाद सुनी। महिला ने बताया बड़ागांव गेट बाहर निवासी जुआ माफिया गोविंद यादव और उसके साथियों ने होली के दिन उसके साथ अभद्रता की। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेकर जुआ माफिया का अपराधिक इतिहास खंगालने और पीड़ित महिला की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं एक जमीन संबंधित फरियादी की फरियाद सुनने के बाद उन्होंने पुलिस को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी ने थाने में आगंतुक रजिस्टर चैक किया। साथ ही पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गई प्रभावी कार्यवाही रजिस्टर चैक किया। इसके अलावा डीआईजी ने कोतवाली पुलिस को अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र में कानून का राज कायम रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






