Home Uncategorized कोष्टा समाज ने सुंदरकांड से दिखाया आस्था और एकता का परचम

कोष्टा समाज ने सुंदरकांड से दिखाया आस्था और एकता का परचम

26
0

झाँसी। कोष्टा समाज समिति झाँसी द्वारा मंगलवार को श्री श्री 1008 अयोध्यानाथ कोष्टा समाज मंदिर, मानिक चौक पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में धार्मिक आस्था और समाज की एकजुटता का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

 

कोष्टा समाज झांसी समिति के अध्यक्ष हरीराम कोष्टा, उपाध्यक्ष पवन कोष्टा एवं राजेंद्र सिंह कोष्टा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ और युवा दोनों ही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वंशी बाबू जी, राजकुमार कोष्टा, रामबाबू कोष्टा, अशोक बांगर, यश कोष्टा, अर्जुन पुरी, राहुल कोष्टा (पत्रकार), दीपक केशरिया, संजय पुरी, धीरज पारेता, विनोद केशरी, बृजेंद्र कोष्टा (एडवोकेट), वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद माठे, सैयर गेट कोष्टा समाज के माते रमेश माते सहित आदि समाज बंधुओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सुंदरकांड पाठ के दौरान संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहा। पाठ उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता और प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट श्रद्धा में निहित है।

इस अवसर पर सुंदरकांड कमेटी के महेश कोष्टा ने भक्तिमय कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं मंदिर के पुजारी राजेंद्र तिवारी ने कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भावना और सकारात्मक संदेश फैलाते हैं, अतः इन्हें निरंतर करना चाहिए।” कोष्टा समाज समिति ने कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारी राजेंद्र तिवारी को हार, माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया। महेश कोष्टा ने जानकारी दी कि समिति की आगामी बैठक में हर माह के पहले मंगलवार को श्री श्री 1008 अयोध्यानाथ कोष्टा समाज मंदिर पर सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिस पर सभी सदस्य विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here