Home उत्तर प्रदेश छह अक्टूबर को होगा कोरी समाज का 16 वा मेधावी छात्र छात्रा...

छह अक्टूबर को होगा कोरी समाज का 16 वा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह

26
0

झाँसी। आज- दिनांक 24 सितम्बर 2024 को अखिल भारतीय कोरी /कोली महासभा उ.प्र.की एक आवश्यक बैठक शिविर कार्यालय जी -32 सनफान अशोक वेली झांसी में इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया-ऐडवोकेट एंव प्रदेश अध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी/ कोली महासभा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें गत बर्ष की भाँति इस बर्ष भी कोरी समाज का 16 वां मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें सभी 2024 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र/ छात्रायों को मैडल एंव प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2024 है। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर मोहनलाल सिंगरया ने बैठक में बोलते हुए बताया और यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 06 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न होगा।आज इस बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन कोरी, मनोज कोरी,कमलेश कुमार कोरी, कालीचरन वर्मा, अशोक कुमार, भूपेंद्र टहरौली, खेमचंद धनपुरिया,सीताराम ठेकेदार, मानवेंद्र सिंह, रमेश कुमार, रमेश चंद वर्मा, दशरथ सिंह वर्मा, जगदीश लाल मूर्तिकार, ओमप्रकाश मऊटा, रामाधीन आर्य, बंटी भाई, रामकिशोर आर्य, रविकांत, विनोद कुमार, राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र भाई ,वनमाली, कामता,संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का संचालन दलजीत पाठ्या ने किया। आभार व्यक्त देवेंद्र शाक्य ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here