Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले मल्लखम्ब खिलाड़ियों को किट वितरित

राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले मल्लखम्ब खिलाड़ियों को किट वितरित

18
0

झांसी। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने जा रहे मलखंब खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई किट का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज , विशेष अतिथि दिनेश भार्गव द्वारा किया गया। अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा प्रदीप सरावगी ने की। अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए स्वर्ण पदक लाने के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करने की सीख दी। बालिका वर्ग में चंचल पाठक, स्परहा तिवारी ,सोनिया कुशवाहा, गुनगुन श्रीवास, खुशी कुशवाहा, राधा राजपूत ,बालक वर्ग में आदित्य राजे कोदरिया, गोलू रैकवार ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अभय राठौर, देव सोनकर एवं कौशल प्रतिभाग करेंगे ।टीम कोच शिवानी पाठक बालिका वर्ग , पुरुष वर्ग टीम कोच अभिषेक आर्य एवं जनरल मैनेजर संजीव कुमार सरावगी होंगे। निर्णायक मंडल में झांसी से ही रवि प्रकाश परिहार ,अनिल कुमार पटेल एवं बृजेश द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है। टीम 4 अक्टूबर को झांसी से रवाना होगी। इस अवसर पर धीरज वर्मा, मुस्कान सिंह कुशवाहा, संजय रिछारिया ,ममता चौरसिया, प्रीतेश परिहार, रेनू पटेल ,प्रियंकेश परिहार ,कैलाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here