Home उत्तर प्रदेश युवक की हत्या कर शव खाली प्लाट में दफनाया, पुलिस ने शव...

युवक की हत्या कर शव खाली प्लाट में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद, अवैध संबंधों के चलते कर दी हत्या

21
0


झांसी। जनपद के सीपरी थाना क्षेत्र निवासी युवक की अवैध संबंधों को लेकर मारपीट कर हत्या करके शव को खाली प्लॉट में दफना दिया। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया है। इधर पीड़ित पक्ष ने थाना सीपरी बाजार में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गौंती व हाल सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ताज कंपाउंड निवासी संतोष कुमार उर्फ गोलू चार पहिया गाड़ी चलाने का कार्य करता है। 30 जून को संतोष घर से कानपुर जाने की कहकर निकला था इसके बाद 2 जुलाई तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई। अगले दिन 3 जुलाई को उसके रिश्तेदार रामकुमार ने उसके परिजनों को बताया की उनके उरई के रामनगर निवासी रिश्तेदार ने बताया की संतोष हमारे मोहल्ले में किसी औरत से मिलने घर में आया था। औरत के पति अवधेश और उसके जीजा, दीपक, रामस्वरूप, मयंक ने संतोष की मारपीट कर दी और सफेद रंग की गाड़ी में डालकर शव को कही छिपा दिया। इसकी सूचना परिजनों ने को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323.342.302.120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने खोजबीन शुरू करते हुए मृतक संतोष के शव को पिछोर स्थित आरोपियों के घर के सामने बने खाली प्लाट से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है की हत्यारोपी अवधेश की पत्नी से मृतक संतोष के अवैध संबंध थे। संतोष और हत्यारोपी की पत्नी को हत्यारोपियो ने एक साथ देख लिया था। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। संतोष की हत्या करके हत्यारोपी उसके शव को स्विव्फ्ट डिजायर गाड़ी में रखकर झांसी लाए और अपने घर के सामने बने प्लाट में दफना दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here