झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्लावारी से गत दिवस देर शाम अपहृत कर ले जाई जा रही छ साल की मासूम बालिका को रेलवे सुरक्षा बल और झांसी पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय ने जानकारी देते हुए बताया की तेहरोली थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्लावारी निवासी अशोक कुमार अहिरवार के घर देर शाम एक व्यक्ति अशोक सिंह निवासी देवरी पुरा मऊ रानीपुर पहुंचा जिसने खुद को उनके पड़ोसी सीताराम का रिश्तेदार बताया ओर उनका घर का पता पूछा जिस पर वह अशोक कुमार की छ साल की बेटी को अपने साथ घर दिखाने ले गया। काफी देर तक जब बालिका अपने घर नही पहुंची तो उसकी खोजबीन करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। तभी देर रात पुलिस को चिरगांव रेलवे स्टेशन की लोकेशन मिली । जैसे ही पुलिस चिरगांव स्टेशन पहुंची तो आरोपी बालिका को लेकर झांसी रेलवे स्टेशन आ गया। उन्होंने बताया की रेलवे सुरक्षा बल और झांसी पुलिस के सहयोग से बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह बालिका को दिल्ली ले जा रहा था। अपहरण क्यों किया इस सवाल पर एसपी सिटी ने बताया की आरोपी से पूछताछ चल रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






