झांसी। जनपद झांसी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नाबालिग को चार पहिया गाड़ी से अपहरण कर दबंगों ने उसके सात जबरन शादी रचाई फिर दुष्कर्म कर हालत बिगड़ने पर उसे हाईवे पर छोड़ कर भाग गए। घटना से आहत नाबालिग ने रोते बिलखते अपने बुआ के घर पहुंच कर सारी घटना बताई।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी मंगलवार की सुबह घर से शोंच क्रिया के लिए निकली थी। इसके बाद वह काफी देर तक घर नाही लौटी तो परिजनों को आशंका हुई उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की जब किशोरी नही मिली तो उन्होंने नारे रिश्तेदारों में तलाश शुरू की। किशोरी की मां ने बताया कि देर शाम हसारी में रहने वाली उसकी बुआ का फोन आया कि उनकी लड़की उसके यहां पर दोपहर को आई थी लेकिन काफी घबराई हुई थी। सूचना पर परिजन बुआ के घर पहुंचे जहां उन्होंने किशोरी से घटना की जानकारी मांगी। परिजनों के मुताबिक किशोरी ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग युवक अपने तीन चार साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी से उसे सुबह शोँच क्रिया जाते समय उठाकर ले गया था और स्टेशन के पास दो युवकों ने उसे जबरन पैरों में बिछिया पहना दी और मांग में सिंदूर भरकर उसे वहां से ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे सभी लोग करौंदी माता मंदिर के पास छोड़ कर भाग गए। परिजन पीड़िता को लेकर थाना प्रेमनगर पहुंचे। जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए किशोरी की मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






