झांसी। जिलाधिकारी कार्यलय के गेट पर दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले। इस दौरान एक पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ भी मारपीट हुई। मारपीट होते देख कई अधिवक्ता मौके पर आ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे भी चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराकर दोनो पक्षों को थाने भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक एक युवती युवक का दहेज का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। आज दोनो पक्षों को माइडिएक्शंस के लिए न्यायालय बुलाया गया था। युवती पक्ष के लोगों का युवक पक्ष से जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर मूंह बाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इधर युवक पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ मारपीट पर कई अधिवक्ता मौके पर आ गए और फिर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिलाओं को भी गंभीर चोट आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को थाना भेज दिया है। दोनो पक्ष थाने में एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाकर शिकायती पत्र दे रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






