Home Uncategorized भगवान सत्यनारायण की कथा कर हुआ केशवपुर धाम महोत्सव का समापन

भगवान सत्यनारायण की कथा कर हुआ केशवपुर धाम महोत्सव का समापन

34
0

झांसी। केशवपुर धाम पर चल रहे आठ दिवसीय केशवपुर धाम महोत्सव का आज भगवान सत्यनारायण की की कथा कर विधि विधान के साथ समापन हुआ। समापन के दौरान भक्त जनों को कच्चे भोजन का प्रसाद वितरण किया गया। समिति के मेला संयोजक अनूप सहगल, प्रमोद गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्नाव बालाजी रोड स्थित सिद्ध पीठ केशवपुर धाम पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केशवपुर धाम पर धाम के प्रबंधक बृज मोहन मिश्रा के नेतृत्व में भादो के उपलक्ष्य में केशवपुर धाम महोत्सव का आयोजन 11 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित किया गया। जिसमें शिव पुराण, शिव अभिषेक, फाग, भजन संध्या, खाती बाबा का अभिषेक, गोटों का आयोजन आदि आयोजन हुए। 17 अगस्त को हवन पूजन कर कन्या भोज, 18 अगस्त को विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे में भाग लिया। आज 19 अगस्त को केशवपुर धाम महोत्सव का समापन सत्यनारायण भगवान की कथा कर भक्तजनों को कच्चे भोजन का प्रसाद वितरित कर किया गया। इस दौरान आयोजन के मुख्य रूप से राम स्वरूप साहू, एकांत मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here