झांसी। कौन कहता है आसमां में छेद नही होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछाल कर देखो यारों। यह कहावत झांसी के मनु बिहार कॉलोनी में रहने वाले कार्तिक सब्बर बाल ने साबित कर दिखाई। परिवार से मिला छह माह में पचास हजार रुपए कमा कर दिखाने का टारगेट। लेकिन उन्होंने अपने अंदर छिपे कलाकार हुनर पर पूरा भरोसा रखा और छह माह में पांच लाख कमा कर दिखा दिए। जी हां हम बात कर रहे झांसी के मनु बिहार कॉलोनी में रहने वाले संदीप सब्बर बाल पंजाबी के पुत्र कार्तिक सब्बार बाल की। कार्तिक सब्बर बाल आज 8 फरवरी को रात दस बजे सोनी चैनल पर आने वाले एपिसोड सार्क टैंक में आयेंगे। कार्तिक के पिता ने झांसी की जनता अपील की है झांसी वासी आज रात दस बजे सोनी चैनल पर ज्यादा से ज्यादा उनके पुत्र का हौसला बढ़ाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






