झांसी। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली अपार सफलता के बाद शनिवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बुंदेलखण्ड की धरा दतिया आगमन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया और वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट की और झांसी के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुये झांसी आने का आमंत्रण दिया। उन्होनें कहा कि भविष्य में रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी अवश्य आऊंगा। इस मौके पर अफजाल हुसैन, अनिल रिछारिया , विनय उपाध्याय, गौरव जैन, कार्तिक पटैरिया, रहीश उद्दीन आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





