झांसी। बबीना कस्बे में रविवार को स्वंतत्रता सेनानी स्वं दयाराम राय की 11वी स्मृति में कम्ंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वं स्वतंत्रता सेनानी दयाराम राय के चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रृधांजलियॉ अर्पित कि गई। वही लोगो द्वारा उनके जीवन के बारे में कई महत्वापूर्ण जानकारीयॉ दि गई। लोगो द्वारा उनके जीवन के वारे मे प्रकाश डालते हुये बताया कि दयाराम को गरीबो का मसीहा के नाम से भी जाना जाता था उन्होने हर समय गरीब असाह लोगो की मदद करने में ही अपना जीवन निकाला उनके नाम में ही दया लगा हुआ है। इसी प्रकार हर व्यक्ति पर दया करते थे दयाराम राय वही स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र चन्द्रप्रकाश राय पहलवान द्वारा बताया गया कि उनकी स्मृति में वह हर साल माता मन्दिर परिसर में जरूरतमंदो को कम्बंल वितरण करते है एवं गणेश मन्दिर परिसर में प्रसाद्व का वितरण किया जाता है इस मौके पर पं राजेन्द्र शास्त्री पं अशोक शास्त्री पं ओमप्रकाश चौबे, मनोज साहू ठेकेदार, संजय राय आबकारी ठेकेदार, राजेन्द्र राय, डॉ बाबूलाल नामदेव, नीलेश राय, अभय जैन, राकेश यादव पहलवान, गोविन्द ंिसह टपरीयन, सुनिल यादव कल्ला पहलवान, शशीकान्त सोनी, सोनू यादव, सोनू अहिरवार पहलवान, छोटेलाल रायकवार, बलवान पाल, दिनेश विश्वकर्मा, प्रिन्स राज यादव, कमलेश सोनी, हेमन्त सेन, बलवीर यादव, अजय यादव, हरीराम साहू, रूपेश सोनी, रवीकान्त गुप्ता, सुशील जैन कवी, हरीयोगी, लव राय, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






