Home उत्तर प्रदेश कमला क्रिकेट क्लब ने एडवोकेट इलेविन को हराकर जीती ट्रॉफी

कमला क्रिकेट क्लब ने एडवोकेट इलेविन को हराकर जीती ट्रॉफी

24
0

झांसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज मैदान पर आयोजित कमला क्रिकेट क्लब और एडवोकेट इलेविन के बीच खेले गए मैच में कमला क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।टॉस जीतकर एडवोकेट इलेविन ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में कमला क्रिकेट क्लब के राहुल जेक्सन के 35 गेंदो पर नाबाद 88 रनों की बदौलत विजयी लक्ष्य 14वें ओवर में हासिल कर लिया। मैच के अम्पायर राहुल कुशवाहा व संतोष रावत रहे। मैच समाप्ति के बाद मुख्य आतिथि सचिव जिला क्रिकेट संघ,झांसी बृजेन्द्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व व्यक्तिग पुरुस्कार प्रदान किए। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार राहुल जैक्सन को मुख्यातिथि ने प्रदान किया। इस अवसर पर एड.अशोक पटैरिया, अवनीश सचान,सुमित कुलकर्णी, जुनैद अली,गौरव झा,शाहरुख खान,सुबोध श्रीवास्तव,कमल नैय्यर हफीज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पिंकू तिवारी ने एवं आभार आयोजक आरिफ इकबाल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here