Home उत्तर प्रदेश मां के बाद पिता को भी जान से मारने की धमकी दे...

मां के बाद पिता को भी जान से मारने की धमकी दे रहा कलयुगी बेटा,भेल चौकी पुलिस भी दे रही उसी का साथ,दे दी गलत आख्या

26
0

झांसी। बेटे -बहू से पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर भेल चौकी पुलिस द्वारा गलत आख्या दिए जाने के बाद पुत्र ने मकान पर कब्जा कर भगा दिया और पीड़ित महीनों से न्याय पाने के लिए भटक रहा है। बुधवार को उसने एक बार फिर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।थाना बबीना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिमरावारी सुभाषनगर भेल, निवासी आनन्दी लाल रायकवार पुत्र स्व.चन्नी रायकवार ने बताया कि उसके परिवार में 7 पुत्रियां व एक मात्र पुत्र गंगाराम है। वह अपनी 5 पुत्रियों की शादी कर चुका है तथा दो अविवाहित है ,पुत्र गंगाराम की भी शादी हो चुकी है। पुत्र की शादी के बाद आये दिन लड़ाई झगड़ा करने लगा तथा गलत संगत में पड़कर पैसो का लेन देन करने लगा । तब उसने पुत्र गंगाराम व पुत्रवधू को 26 जुलाई 2007 को अपनी चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था,तभी से गंगाराम अपनी पत्नि श्रीमती सीमाके साथ मुहल्ला मदनटोर बबीना में बने पीड़ित के मकान में जाकर रहने लगा । एक दिन बेटे के घर गई उसकी पत्नि श्रीमती देवकुवंर की संदिग्ध मृत्यु 07 जून 2021 को हो गयी थी,तभी गंगाराम व उसकी पत्नी श्रीमती सीमा ने मां का दुःख प्रकट कर उसके घर पर आना जाना शुरू कर दिया जब उसने गंगाराम को घर आने से मना किया तब गंगाराम व श्रीमती सीमा ने जबरन घर में घुसकर जबरन कब्जा कर लिया। उसको टॉर्चर कर जबरन परेशान किये जाने पर वह यहां वहां बेटियों के पास जाकर अपने दिन गुजारने को मजबूर है।इस के बावत मुख्यमंत्री, डीआईजी, एसएसपी, डीएम आदि को कई प्रार्थनापत्र लिए गए परन्तु कोईकार्यवाही नहीं की गयी, उल्टे भेल चौकी प्रभारी द्वारा पुत्र से सांठगांठ कर गलत आख्या प्रस्तुत कर दी गई है, जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उसकी एक अविवाहित पुत्री भी काफी समय से गायब है। इतना ही नहीं गंगाराम द्वारा यह भी धमकी दी जा रही है कि जैसे मां को मौत की नींद सुला दिया ऐसे ही पिता को भी जान से मार देगा।जिससे वह खासा चिंतित व परेशान है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से पुत्र गंगाराम व पुत्रवधू सीमा को उसके मकान से हटाकर बबीना के मकान मेंभिजवाये जाने तथा जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here