झांसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद झांसी में विभिन्न स्थानों मंदिरों पर लगातार धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में मां लहर की देवी मंदिर पर भी लगातार धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। शनिवार की सुबह सीपरी बाजार स्थित शक्ति पीठ माता लहर की देवी मंदिर से महंत मोहनदास गिरी जी महाराज के नेतृत्व में डीजे ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में आगे डीजे और ढोल नगाड़े चल रहे पीछे पीछे सैंकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रख कर चल रही थी। कलश यात्रा में दर्जनों साधु संत व भक्तगण उपस्थित थे। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह बारह बजे शुरू होकर जर्मनी हॉस्पिटल चौराहा होते हुए रामाबुक डिपो चौराहा से सीपरी बाजार सुभाष मार्केट से आर्य कन्या महाविद्यालय होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






