झांसी। लक्ष्मी गेट स्थित देशी शराब कलारी की दुकान खुलने को लेकर पार्षद ओर ठेकदार आमने सामने आ गए। सोमवार को पार्षदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है। वही ठेकदार ने दर्जनों लोगों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि कलारी लक्ष्मी गेट अंदर ही खुलेगी। पार्षदों का आरोप ठेकदार जिन लोगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा वह उस क्षेत्र के नहीं है। यह ठेकेदार अपने वार्ड को सुरक्षित और नशा मुक्त कराने के लिए उन लोगों के वार्ड में कलारी खुलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहा है। सोमवार को पार्षद आशीष रायकवार ओर अरविंद खटीक के नेतृत्व में लक्ष्मी गेट अन्दर निवासी दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके लक्ष्मी गेट अन्दर कलारी खोली जा रही जिसका वह लोग काफी समय से विरोध कर रहे है। इसके बावजूद शराब ठेकेदार दूसरे वार्ड के लोगों को लाकर वहां प्रदर्शन कर मांग कर रहा की पिछले पचास वर्षों से जहां कलारी खुलती थी वहीं खुलेगी। पार्षद आशीष ओर अरविंद का कहना है कि ठेकदार जिन लोगों के साथ प्रदर्शन कर उनके वार्ड में कलारी खोलने की मांग इसलिए कर रहे ताकि उनका वार्ड सुरक्षित ओर नशा मुक्त रहे। उन्होंने कहा कि शराब के नशे के चलते अभी होली के त्योहार पर उनके यहां क्षेत्र में हत्या जैसी घटना हो गई। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चाहे कुछ हो जाए कलारी लक्ष्मी गेट बाहर ही खोली जाए अगर कलारी उनके इलाके में खुलेगी तो वह लोग आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






