Home उत्तर प्रदेश कदीर खान ने लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप

कदीर खान ने लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप

24
0

झांसी। गत दिवस जेडीए विभाग और कलेक्ट्रेट में पहुंची दर्जनों महिलाओं ने बिजली पानी की व्यवस्था न होने पर आरोप लगाए थे। वही इन आरोपों का खंडन करते हुए कदीर खान ने खुद को बेकसूर बताते हुए षड्यंत्र के तहत फर्जी शिकायत करने का आरोप लगाया है।उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी दर्जनों महिलाए गत रोज जेडीए विभाग और कलेक्ट्रेट में पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाए थे की पंचवटी कॉलोनी में उन्हे सब्ज बाग दिखाकर प्लाट बेच दिया जहां न पानी है, न सड़क हुई और न ही बिजली की व्यवस्था है। विद्युत विभाग उन्हे स्थाई कनेक्शन नहीं दे रहा है। इस प्रकरण पर कदीर खान ने विद्युत विभाग में जमा किए गए कॉलोनी के लिए विद्युत शुल्क की रसीद और आवेदन जारी करते हुए बताया की यह आरोप गलत है। उन्होंने विद्युत विभाग में समन शुल्क जमा कर दिया था। जिससे डीपी लगनी थी। डीपी लगने के बाद कॉलोनी निवासी लोगों को कनेक्शन देना था। लेकिन कॉलोनी वासियों ने कोई सहयोग नहीं किया किसी ने कोई पैसा नही दिया। उनका कहना है की वह भुगतान क्यों भरे समन शुल्क जमा करने के बाद कनेक्शन का जो पैसा होता है वह तो देना पड़ेगा लेकिन शिकायत कर्ता देने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया की उनके ऊपर लगे आरोप निराधार है, यह शिकायत षड्यंत्र के तहत फर्जी कराई गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से जांच करने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here