झांसी। निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 18 ज्योति विक्रम को क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है। आज शाम ज्योति विक्रम के चुनाव कार्यालय तालपुरा में हुए शुभरंभ में सेंकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। साथ ही ज्योति विक्रम ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि उसके चुनाव चिन्ह त्रिशूल पर भारी मतों से वोट दिलाकर उन्हे जीत दिलाए। उन्होंने कहा की जनता ने उन्हे इस बार आशीर्वाद दिया तो वह अपने वार्ड की तस्वीर बदल देंगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






