Home उत्तर प्रदेश जिस प्रकार उजाले में कुछ जीव जंतुओं को कुछ दिखाई नहीं देता...

जिस प्रकार उजाले में कुछ जीव जंतुओं को कुछ दिखाई नहीं देता उसी प्रकार कांग्रेस को विकास नहीं दिखता

26
0

झांसी। कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले का उद्घाटन करने आए कृषि मंत्री ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा की जिस प्रकार दिन के उजाले में कुछ जीव जंतुओं को कुछ दिखाई नहीं देता उसी प्रकार कांग्रेस को देश और उत्तर प्रदेश का विकास दिखाई नहीं देता।शुक्रवार को यूपी के केबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने झांसी पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की कांग्रेस द्वारा ब्लैक पेपर जारी करने पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ जीव जंतु ऐसे होते हैं, जिन्हे दिन में भी दिखाई नहीं देता। इसी तरह दिन के उजाले में भी कांग्रेस को विकास नजर नहीं आ रहा है । आज योगी और मोदी युग में बुंदेलखंड के अंदर बड़े स्तर से विकास हो रहा है। एक समय था जब कांग्रेस की हुकूमत में यहां ट्रेन से पानी आता था और ललितपुर के लोग जंगलों के पत्ते खाते थे। वहीं यूपी में यूसीसी लागू करने के सवाल पर कहा कि इंतजार कीजिये। क़ृषि मेले में शामिल होने आये क़ृषि मंत्री ने झांसी पुलिस लाइन में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कहा कि भगवान राम सभी के दिल की धड़कन हैं और जब राम मंदिर बना तो इसका सभी ने स्वागत किया फिर चाहे मुसलमान हो या हिंदू।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here