झांसी। मानदेय वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आज जूनियर डॉक्टरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी है। उन्होंने हाथों में लिए तख्ती के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि शौक नही मजबूरी है, अब हड़ताल जरूरी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर उनका वेतन मान नही बढ़ाया गया तो वह हड़ताल करेंगे।शनिवार को आयुष स्टूडेंट एंड इंटर्स ऑफ बुंदेलखंड आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल झांसी के बैनर तले जूनियर डॉक्टरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वह अपना वेतन मान बढ़ाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब ढाई सौ रुपए में गुजारा नहीं होता, साथ ही चेतावनी दी है कि प्रदर्शन करना हमारा शौक नही मजबूरी है वेतन मान नही बढ़ाया गया तो वह लोग हड़ताल भी करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सोपा। जूनियर डॉक्टरों ने पैदल मार्च इलाइट चौराहे तक निकाला है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






