झांसी। एसएसपी ने सोमवार को निरीक्षक जेपी पाल को नवाबाद थाना का प्रभार सौंपते हुए कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सोमवार को पूछ थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल को नवाबाद थाना का प्रभार सौंपते हुए ककरवई थाना प्रभारी विनय कुमार साहू को गरौठा थाना प्रभारी बनाया, निरीक्षक सुरजीत सिंह को पुलिस लाइन से ककरवई थाना प्रभारी, निरीक्षक अमीराम सिंह को सकरार से गुरसराय थाना प्रभारी, निरीक्षक पप्पू सिंह को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर सकरार थाना प्रभारी, निरीक्षक जय प्रकाश को कटेरा से हटाकर उलदन थाना प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार को उलदन थाना से हटाकर प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल, निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे को गुरसराय थाना से हटाकर पूछ थाना प्रभारी, निरीक्षक संतोष कुमार को नवाबाद थाना से हटाकर प्रभारी यूपी 112, निरीक्षक विनय दिवाकर प्रभारी यूपी 112 से प्रभारी न्यायालय सम्मन सेल, महिला उपनिरीक्षक सलया देवी को थाना नवाबाद से हटाकर प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र चंद्र तिवारी चौकी प्रभारी भोजला से हटाकर थाना गरौठा, उपनिरीक्षक अरुण कुमार तिवारी को अपराध शाखा से एस एस आई थाना सीपरी बाजार बनाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


