
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत न्यू रोड पर बाइक से घर जा रहे पत्रकार के पुत्र पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला निवासी न्यूज 24 के पत्रकार असद खान का पुत्र आज देर शाम बाइक से गोविंद चौराहे से अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह राजहंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी किसी अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे विवाद बढ़ गया। विपक्षी ने अपने तीन अन्य साथियों को वहां मौके पर बुलाकर लोहे की रोड ओर लात घुसो से हमला कर दिया। जिससे सर में चोट लगने पर पत्रकार का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इस घटना को लेकर पत्रकारों में काफी रोष है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


